बरेली। सऊदी अरब की हुकूमत के मदीना शरीफ में सिनेमाहॉल खोलने पर बरेलवी उलमा ने सख्त नाराजगी जताई है।
तंजीम उलमा इस्लाम ने चेतावनी दी है कि अगर सऊदी अरब ने फौरन सिनेमाघरों पर रोक न लगाई गई तो पूरी दुनिया के मुसलमान सऊदी अरब की हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
तंजीम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सऊदी हुकूमत सिनेमाघर खोलकर इस्लाम को बदनाम करना चाहती है। उसे मक्का और मदीना शरीफ की पवित्रता भंग नहीं करने दी जाएगी। जिनसे दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि खादिमुल हरमैन (सऊदी बादशाह का पद) का मतलब है कि मक्का और मदीना शरीफ की अजमत, इज्जत और पवित्रता खत्म न होने दे। सऊदी अरब हुकूमत को आलिमे इस्लाम के जज्बात का ख्याल रखना चाहिए। खानकाह कादरिया रहमानिया चनहटा के गद्दीनशीन मौलाना सूफी अब्दुर्रहमान कादरी ने कहा कि कुरान और हदीस ने मुस्लिम समाज को बुराइयों से बचने का फरमान जारी किया है। गाना बजाना और तमाशे जैसी बुरी चीजों को सऊदी हुकूमत खत्म करने के बजाय बढ़ावा दे रही है।
खानकाह जहांगीरिया कैंट के गद्दीनशीन सूफी पीर मोहम्मद हनीम लियाकती ने कहा कि सऊदी हुकूमत और उसके युवा शहजादे मोहम्मद बिन सलमान नाजायज कामों को बढ़ावा दे रहे हैं।
वार्ता