यूजी के तृतीय एवं चतुर्थ तथा पीजी के अंतिम वर्ष के एग्जाम 28 दिसंबर से

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आगामी 28 दिसंबर से ऑफलाइन मोड में आरंभ होंगी

Update: 2021-12-23 08:19 GMT

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आगामी 28 दिसंबर से ऑफलाइन मोड में आरंभ होंगी। एग्जाम के दौरान परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल ने परीक्षाएं शुरू होने की बाबत विश्वविद्यालय से संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों को विधिवत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलपति की ओर से बताया गया है कि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कराई जा रही परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी। उन्होंने बताया है। अंडर ग्रेजुएट कोर्स तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष की परीक्षा तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आगामी 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। कुलपति ने परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए जाने का निर्देश दिया है। कुलपति की ओर से छात्र-छात्राओं को अध्ययन संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपने संस्थान के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि शैक्षिक गतिविधि से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान संस्थान स्तर से नहीं होने की दशा में छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन ग्रीवेंस पोर्टल पर अपनी समस्या दर्ज कराते हुए उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।



 


Tags:    

Similar News