चोरियां कर तहलका मचाने वाले दो शातिर अरेस्ट- बरामद हुआ चोरी का यह माल

दुकान के शटर को उखाड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर तहलका मचाने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2022-08-28 09:51 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के पॉश इलाके की मार्केट में स्थित दुकान के शटर को उखाड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर तहलका मचाने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी की बैटरियां आदि सामान पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। चोरों का एक साथी अभी फरार होना बताया जा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों ने थाना नई मंडी के अलावा खतौली तथा अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को किया जाना कुबूल किया है।

रविवार को शहर के थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पिछले महीने की 27 जुलाई को थाना क्षेत्र के टीएस मान मार्केट में बदमाशों ने दुकान का शटर उखाड़ था और वहां से भारी संख्या में बैटरियां चोरी कर ली थी।

 एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेशों पर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल सरफराज उर्फ मोनू पुत्र इस्लाम निवासी पुट्टी दरवाजा थाना किला परीक्षितगढ़ एवं राजीव पुत्र रामजी गुर्जर निवासी मवाना बस स्टैंड के बराबर वाली गली किला परीक्षितगढ़ मेरठ को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि चोरी की वारदात में शामिल इन बदमाशों का साथी दीपांशु त्यागी पुत्र कपिल फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी की 27 बैटरियोें के अलावा 8 किलो वाट का इनवर्टर तथा चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई कार तथा एक हथोड़ा आदि बरामद किया है।

शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के एसआई सुनील शर्मा एवं अमित तेवतिया आदि की अहम भूमिका रही है।

Tags:    

Similar News