मुठभेड़ में दो वाहन चोर बने पुलिस की गोली का निशाना

बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक क्रेटा गाड़ी के अलावा दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

Update: 2021-07-20 08:35 GMT

नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित थाना बिसरख पुलिस की सोमवार की देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो वाहन चोर घायल हो गए हैं। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस की ओर से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। घायल हुए बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक क्रेटा गाड़ी के अलावा दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

मंगलवार को एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में वाहन चोरी होने की घटनाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद से नोएडा पुलिस चैकन्ना थी। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। बीते दिन की देर रात थाना बिसरख पुलिस वाईस सिटी के पास स्थित पुस्ता के किनारे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक क्रेटा गाड़ी को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो भीतर बैठे बदमाश गाड़ी को लेकर भागने लगे। पुलिस टीम ने जब गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया और गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुए बदमाशों की पहचान सिराज पुत्र नसरू और रामू पुत्र बच्चू के रूप में हुई है। वही मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गया। जिसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। इनके ऊपर एनसीआर के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Tags:    

Similar News