मुजफ्फरनगर के दो पंजाबियों को योगी सरकार में मिली जिम्मेदारी
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी का गठन करते हुए एक उपाध्यक्ष सहित 6 नेताओं को नियुक्ति दी है
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी का गठन करते हुए एक उपाध्यक्ष सहित 6 नेताओं को नियुक्ति दी है। इनमें से दो मुज़फ्फरनगर के पंजाबी समाज के लोगो को सदस्य बनाया गया है।
भाषा विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जारी आदेश में बताया कि उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी का गठन करते हुए गुरविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ विक्की निवासी कानपुर को अकादमी का उपाध्यक्ष, इसके साथ ही जसविंदर सिंह निवासी जौनपुर, लखविंदर सिंह पाल निवासी लखनऊ, जगजैन सिंह उर्फ नीटू निवासी गोरखपुर, राजकुमार छाबड़ा व सुख दर्शन सिंह बेदी निवासी मुजफ्फरनगर को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी में 6 लोगों के मनोनयन में से दो लोग जनपद मुजफ्फरनगर के बनाए गए हैं। इन सब का कार्यकाल 1 वर्ष का होगा।
गौरतलब है कि राजकुमार छाबड़ा एवं सुख दर्शन सिंह बेदी मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में शुमार है तथा काफी अरसे से भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। सरदार सुदर्शन सिंह बेदी तो योगी सरकार में ही अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में भी काम कर चुके हैं।