SD कॉलेज ऑफ लॉ: छात्र- छात्राओं ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिलेगा तथा कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I
मुजफ्फरनगर। एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में आयोजित स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत चौथे दिन टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता फाइनल में छात्र- छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया I बैडमिंटन प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) में विदित ने पहला, सिद्धार्थ ने दूसरा तथा संजीव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा (छात्रा वर्ग) में पल्लवी ने पहला, कीर्ति ने दूसरा तथा आतिफा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया I बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में सिद्धार्थ एवं संजीव ने पहला, विदित एव अबुज़र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन प्रतियोगिता के संचालन में अनीता सिंह, प्रीति लौर तथा मैच कमेन्ट्री के लिए वैभव कश्यप का सराहनीय योगदान रहा I टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिद्धार्थ ने प्रथम, अनमोल दूसरा, महानुराग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया I टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन के लिए अमित चौहान, अमित त्यागी, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार का विशेष योगदान रहा I (शुक्रवार) को विजयी छात्र- छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा I
खेल के सफलतापूर्वक संचालन एवं विशेष रूप से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले सत्र में भी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिलेगा तथा कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I
इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, पूनम रानी, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, डॉ. अभिनव गोयल, अनीता सिंह, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, डॉ. दीपक मालिक, विपुल कुमार, शुभम सिंघल, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, संजीव कुमार, विवेक सिरोही, मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे I