केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से झुलसे दो लोग

बिजनौर में कंप्रेसर का पाइप फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं।;

Update: 2023-04-18 07:12 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कंप्रेसर का पाइप फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें वहां काम करने वाले दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एग्रो केमिकल फैक्ट्री में आज आग लग गई है। जिसमें कंप्रेसर का पाइप फटने से 2 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए हैं। आस-पास के लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि वहां काम करने वाले दो मजदूर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं।आग में झुलसे दो कर्मचारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग फैक्ट्री में पहुंचा और आग बुझाने के कार्य में जुट गया। यह मामला क्रॉप केयर ऑर्गेनिक फैक्ट्री का बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News