बस की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत- 7 बस में तोड़फोड व जाम

गाजल लेकर वापस लौट रहे दो कांवड़ियों को मुरादाबाद की ओर से चलकर दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी।

Update: 2022-07-18 07:43 GMT

अमरोहा। बृजघाट गंगा धाम से श्रावण मास के पहले सोमवार को गंगाजल लेकर वापस लौट रहे दो कांवड़ियों को मुरादाबाद की ओर से चलकर दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों कांवड़िए टक्कर लगते ही सड़क पर गिरकर घायल हो गए। अन्य कांवड़िए दोनों को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिए जाने से कावड़ियों में रोष फैल गया और उन्होंने पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डग्गामार एवं रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। तकरीबन 2 घंटे तक चले कांवड़ियों को हंगामे को किसी तरह पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने हर संभव कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया।

सोमवार को जनपद मुरादाबाद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कटघर के रहने वाले दो शिवभक्त कांवड़िए राहुल एवं गौरव बाइक पर सवार होकर बृजघाट गंगा धाम पर श्रावण मास के पहले सोमवार को गंगाजल लेने के लिए पहुंचे थे। बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेकर लौट रहे दोनों कांवड़िए जब डिडौली कोतवाली इलाके के गांव नीलीखेड़ी के पास पहुंचे तो उसी समय मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्रजघाट धाम से जल लेने के लिए आए अन्य कांवड़िए दोनों को उठाकर नजदीक के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने डग्गामार वाहनों के साथ रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। तकरीबन 2 घंटे तक हाईवे पर कावड़ियों के हंगामे के बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को हरसंभव कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News