सरेराह युवती को जबरिया बाइक पर बैठाने का प्रयास-पब्लिक ने किया यह हाल

युवती के मदद के लिये चीखने चिल्लाने और विरोध पर दौड़े आसपास के लोगों ने आरोपी मजनू को दबोचकर जमकर ठुकाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।;

Update: 2021-12-07 07:20 GMT

सीतापुर। जिला अस्पताल में मां का इलाज कराने के बाद उसे लेकर घर जा रही एक युवती के ऊपर फब्तियां कसने के बाद आशिक मिजाज युवक ने छेड़खानी करते हुए उसे जबरिया अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। युवती के मदद के लिये चीखने चिल्लाने और विरोध पर दौड़े आसपास के लोगों ने आरोपी मजनू को दबोचकर जमकर ठुकाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

मंगलवार को कोतवाली देहात इलाके के कचनार चौकी क्षेत्र की निवासी एक युवती सवेरे के समय अपनी मां की दवाई लेने के लिए जिला अस्पताल में आई थी। जिला अस्पताल में मां को दवाई दिलवाने के बाद जब वह गांव लौट रही थी तो शहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके का एक युवक बहोरीलाल पीछा करते हुए युवती के ऊपर फब्तियां कसने लगा। सरेराह की जा रही छेड़छाड़ को बर्दाश्त करने के बाद युवती ने कैंची के पुल के समीप जब युवक की करतूत का विरोध किया तो आशिक मिजाज युवक ने युवती को जबरिया खींचकर अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। युवक के चंगुल में खुद को फंसा हुआ देखकर युवती शोर मचाते हुए विरोध करने में जुट गई। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आशिक मिजाज युवक को दबोचकर उसकी जमकर ठुकाई की। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस्पेक्टर टीपी सिंह ने बताया है कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News