पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में झूला ट्रक- जानिये फिर क्या हुआ

कर्मनाशा नदी पर बने स्टील ब्रिज में उत्पन्न हुई दरारों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए किनारे पर लटक गया।

Update: 2020-12-18 11:35 GMT

लखनऊ। कर्मनाशा नदी पर बने स्टील ब्रिज में उत्पन्न हुई दरारों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा रेत से भरा ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए किनारे पर लटक गया। चालक और परिचालक ने बामुश्किल बाहर निकलकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। हवा में झूलते ट्रक को देखने के लिये मौके पर आश्चर्यचकित लोगों की भीड़ लगी रही। बाद में किसी तरह क्रेन की सहायता से हवा में झूलते ट्रक को निकालकर रास्ता सुचारू किया गया।  

दरअसल शुक्रवार की सुबह चालक व परिचालक अपने ट्रक में बिहार के डेहरी आन सोन से रेत भरकर वाराणसी जाते हुए। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बने स्टील के ब्रिज से होकर गुजर रहे थे। बताया जाता है कि पुल पर बिछी स्टील की प्लेटों में कई जगह दरारें आई हुई थी, जिससे किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिये चालक दरारों से ट्रक को बचाकर पुल से गुजर रहा था।

इसी दौरान चालक का ध्यान भटका और ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नदी में गिरने लगा। देवयोग से ट्रक नदी में गिरने के बजाये पुल के किनारे पर लगे गाटरों पर लटक गया। अपनी जान जाती देख चालक-परिचालक ने किसी तरह ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आते-जाते लोगों ने जब रेत से भरे ट्रक को हवा में लटका देखा, तो उन्होंने दांतों तले उंगली दबाते हुए ट्रक के नदी में न गिरने को कुदरत का करिश्मा बताया। थोड़ी ही देर में मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पर जमा भीड़ को मौके से हटवाकर ट्रक को निकालने की व्यवस्था कराई। घंटों की मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकालकर रास्ता सुचारू किया जा सका। रास्ते को सुचारू करने में पुलिस के कसबल ढीले हो गये।

Tags:    

Similar News