जिप्सी पर पलटा ट्रक-विस्फोट के साथ लगी आग, तीन पुलिसवाले जिंदा जले

घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पुलिस की जिप्सी के ऊपर तेज स्पीड के साथ आ रहा ट्रक पलट गया

Update: 2022-01-04 07:21 GMT

नई दिल्ली। सड़क पर तेज रफ्तार तीन पुलिसकर्मियों की जिंदगी सहज में ही झपटकर ले गई। घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पुलिस की जिप्सी के ऊपर तेज स्पीड के साथ आ रहा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही पुलिस की जिप्सी में आग लग गई। तेज विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आकर पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से झुलस गए। जब तक आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते उससे पहले ही पुलिस के 3 जवानों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 2 जवानों को आनन-फानन के भीतर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पटना में मंगलवार की सवेरे बेऊर मोड के पास सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गर्दनीबाग पुलिस की गश्त करने वाली जिप्सी खड़ी हुई थी। इसी दौरान हाईवे से होता हुआ तेज स्पीड के साथ आ रहा गिट्टी भरा हाइवा ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पुलिस की जिप्सी के ऊपर पलट गया। ट्रक के पलटते ही पुलिस की जिप्सी में आग लग गई। इस दौरान तेज धमाका हुआ, जिससे जिप्सी के भीतर बैठे पांच पुलिसकर्मी विस्फोट की आग में झुलस गए। इस हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए भाग दौड़कर मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही पुलिस के 3 जवानों की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों की सहायता से 2 जवानों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया है। मरने वाले तीनों जवान होमगार्ड कर्मी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान प्रभु शाह, पुखराज कुमार और जिला पुलिस बल के ड्राइवर राजेश कुमार के रूप में हुई है। घायल पुलिसकर्मियों में एक एएसआई सियाचरण पासवान और दूसरा होमगार्ड श्रीकांत सिंह बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त हाइवा ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। घने कोहरे के कारण सामने खड़ी पुलिस की जिप्सी ट्रक चालक को नहीं दिखाई दी और अनियंत्रित होकर ट्रक उसके ऊपर पलट गया।



Tags:    

Similar News