घरेलू झगड़े से परेशान युवक ने लगायी फांसी
कोतवाली थानाक्षेत्र में बुधवार को एक युवक नेे पत्नी के साथ झगड़े से तंग आकर फांसी लगा ली;
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के तालबेहट कोतवाली थानाक्षेत्र में बुधवार को एक युवक नेे पत्नी के साथ झगड़े से तंग आकर फांसी लगा ली।
पुलिस ने कहा कि तालबेहट कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊ के मजरा भरतपुरा निवासी विवेक(26) पुत्र हीरालाल ने फांसी लगा ली । बताया जा रहा है कि विवेक कई दिनों से अपनी पत्नी से हो रहे झगड़े को लेकर परेशान था, आज फिर उसका झगड़ा उसकी पत्नी से हुआ, जिसके बाद वह कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने कमरा खोला तो विवेक पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतार कर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।