मां की डांट से परेशान आ कर किशोरी ने खुद को तमंचे से उड़ाया
क्षेत्र में बुधवार को मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में बुधवार को मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अलिहा गांव निवासी संजय उर्फ गुड्डू की 17 वर्षीय पुत्री को उसकी मां मीना ने डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने बुधवार को घर में रखें तमंचे से गोली मार ली। पेट में लगी गोली से वह गंभीर रूप से घायल हुई। किशोरी को तत्काल जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। जहां पहुंचने की पूर्व ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
वार्ता