धान खरीद में पारदर्शिता-ओटीपी नंबर के बाद होगी किसानों से धान खरीद
ओटीपी नंबर को ईपास मशीन में दाखिल करने के बाद ही किसान से धान की खरीद की जाएगी।;
मेरठ। गेहूं खरीद में लगे गंभीर आरोपों के बाद धान की खरीद की पारदर्शिता को लेकर अब खाद्य विभाग तेजी के साथ बदलाव करने की कवायद में जुटा हुआ है। धान की खरीद शुरू होने में हालांकि अभी काफी समय पड़ा है, लेकिन खाद्य विभाग की ओर से अभी से ही इसकी तैयारी शुरू की जा चुकी है। धान खरीद को पारदर्शी बनाने और बिचौलियों के पंख कतरने के लिए इस बार खाद्य विभाग द्वारा किसानों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी नंबर को ईपास मशीन में दाखिल करने के बाद ही किसान से धान की खरीद की जाएगी। पिछले सालों के मुकाबले इस बार धान के समर्थन मूल्य में भी सरकार की ओर से बढ़ोतरी की गई है। इससे किसानों को काफी आर्थिक सहूलियते मिलने की उम्मीदें हैं।
मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस बार एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी। धान खरीद 28 फरवरी तक होगी। किसानों से धान की खरीद करने के लिए क्रय केंद्रों की सूची तैयार होने लगी है। इस बार किसानों से बिना अंगूठा लगाए धान नहीं खरीदा जाएगा। क्रय केंद्रों पर धान लाने के दौरान किसानों के मोबाइल पर ओटीपी जाएगी। इसके बाद ही उनसे धान की खरीद की जाएगी। इससे खरीद में पारदर्शिता आएगी। खास बात यह है कि इस बार धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है। जहां पहले कॉमन धान 1868 रुपये प्रति कुतल था, वहीं इस बार यह धान 1940 रुपये क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी तरह से ग्रेड-ए धान 1880 रुपये से बढ़ाकर 1960 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बैनर आदि का इंतजाम किया गया है। जल्द ही इसे केंद्रों पर लगाया जाएगा।
विभाग की नई क्रय नीति आने के बाद तैयारियां जोरों से चल रही है। डीएम ने एडीएम को प्रभारी अधिकारी धान खरीद नामित किया है। मेरठ संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में घान खरीद के लिए सेंटरों को बनाने का काम चल रहा है। इस बार धान खरीद में पहले से अधिक पारदर्शिता बरती जाएगी। किसानों को परेशानी न हो इसके लिए सेंटर ऐसे बनाए जाएंगे जिससे कि किसानों को वहां तक पहुंचने में आसानी रहे।