हवा भरते समय धमाके से फटा टायर दुकानदार के उडे चिथडे

मखदुमपुर काजी निवासी गांव के बाहर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर दुकान करने वाला अहमद अली एक ट्रक का पंचर बना रहा था।;

Update: 2021-12-03 12:12 GMT

कौशांबी। हवा भरते समय ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आने से टायर में हवा भर रहे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टायर पंक्चर बनाते हुए अपनी गृहस्थी चलाने वाले युवक की मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र के गांव मखदुमपुर काजी निवासी गांव के बाहर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर दुकान करने वाला अहमद अली एक ट्रक का पंचर बना रहा था। पंचर बनाने के बाद अहमद अली पुत्र कमाल अहमद ट्रक के भीतर हवा भरने लगा। हवा भरते समय अचानक से धमाके के साथ ट्रक का टायर फट गया। जिसकी चपेट में आने से अहमद अली की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर तेज धमाके के साथ ट्रक का टायर फटने से हुई आवाज से आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। वातावरण में उड़े धूल के गुब्बार के शांत होने पर आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे। जहां पर दुकानदार गंभीर रूप से लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दुकानदार को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुकानदार की मौत से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।



Tags:    

Similar News