ठग का साथ-ठग का विकास-ठग का विश्वास और ठग का प्रयास-अखिलेश
यह जुमलेबाज सरकार है। जिसका वास्तविक सच यह है कि ठग का साथ-ठग का विकास-ठग का विश्वास और ठग का प्रयास।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल के साढे 4 साल पूरे होने पर सपा मुखिया ने सरकार के ऊपर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने सरकार को दम्भी बताते हुए कहा है कि यह जुमलेबाज सरकार है। जिसका वास्तविक सच यह है कि ठग का साथ-ठग का विकास-ठग का विश्वास और ठग का प्रयास।
रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि चौवन गुजरे, 6 महीने बचे। इस दम्भी सरकार में किसान, गरीब, महिला व युवाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावे वाली और जुमलेबाज सरकार नहीं चाहिए। यह एक ऐसी सरकार है जिसका सच यह है कि ठग का साथ-ठग का विकास- ठग का विश्वास और ठग का प्रयास। उल्लेखनीय है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर हमला कर रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों को लेकर समय-समय पर सरकार को कठघरे में लाकर खड़ा करते रहे हैं। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दम्भी सरकार का सफाया हो जाएगा।
उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज मेट्रो के प्रोटोटाइप का उद्घाटन किया गया। सरकार केवल हमारे कामों का ही शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है। कानपुर मेट्रो का हमारी सरकार में शिलान्यास हुआ था, लेकिन हमें काम नहीं करने दिया गया। लखनऊ मेट्रो को भी आगे नहीं बढ़ाया गया। यह भी जहां हमारे कार्यकाल में थी, वही आज भी है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में दरार आ गई, ये एक्सप्रेसवे कभी भाजपा का नहीं था। साढ़े चार साल की सरकार में सीएम ने केवल हमारे काम का फीता काटा है।