यमुना में नहाने गए तीन दोस्त पानी में समाये-दो की मौत-मचा कोहराम
एक साथ दो युवकों की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
बागपत। तन झुलसाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए उफनाई यमुना नदी में स्नान करने गए तीन दोस्त पानी के भीतर ही समा गए। मामले का पता चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गोताखोरों की मदद से पानी में समाये दोस्तों को खोजा गया। इस दौरान एक युवक तो किसी तरह पानी से बाहर निकल आया, जबकि दो युवकों की मौत हो गई है। एक साथ दो युवकों की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के लोहारी गांव निवासी तीन युवक मुकीम उर्फ अनस, साकिब और सोनू तन झुलसाती और चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बारिश के चलते उफनाई हुई यमुना नदी में नहाने गए थे। वह लोग तैरते हुए नदी के बीच में चले गए। जहां किसी गहरे कुंड में तीनों फंस गए। सोनू तो काफी प्रयत्नों के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर पानी से बाहर निकल आया।
बाहर निकलकर उसने शोर मचाना शुरू किया और खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों को मामले की सूचना दी। भागदौरकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल गांव के गोताखोरों को पानी में भेजकर नदी के भीतर समाये युवकों की तलाश शुरू करवाई। जिसके बाद दोनों को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घरवाले मृतकों को गांव लेकर आ गए। तभी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने को कहा। जिस पर परिजनों ने इंकार कर दिया।