तीन बच्चों की नदी में डूबने से मृत्यु

तीन मासूम बच्चों की शुक्रवार को नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।;

Update: 2021-08-27 07:14 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खामपार क्षेत्र में तीन मासूम बच्चों की शुक्रवार को नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।

थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के खैराट गांव में तीन बच्चे खेलते खेलते खनुआ नदी के पास चले गये और गहरे पानी में जाने से तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में अंकुश (6),मोहित(7) और बुलबुल(6) शामिल हैं। तीनों शवों को नदी से निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News