महिला का अपहरण कर हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार-प्रेम प्रसंग में गई जान

अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू व अपहरण में इस्तेमाल की गई कार एवं मृतका का मोबाइल फोन तथा कपड़ों की बरामदगी की गई है।

Update: 2021-08-30 13:08 GMT

सहारनपुर। बिहारीगढ़ से महिला का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। शादी करने की जिद पर अडी युवती की हत्या करते हुए शव को पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के गांव में फैकने वाले तीन हत्यारोंपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया गया अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू व अपहरण में इस्तेमाल की गई कार एवं मृतका का मोबाइल फोन तथा कपड़ों की बरामदगी की गई है।  

Full View

सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी चनप्पा ने बताया है कि 17 अगस्त की रात जनपद के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव में रहने वाली सोनिया अचानक घर से लापता हो गई थी। खोजबीन में विफल रहे परिजनों की ओर से अगले दिन थाने पहुंचकर सोनिया की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 22 अगस्त को पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के लडवां गांव में सोनिया का शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा जब महिला के संबंध में छानबीन शुरू की गई तो सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की शिनाख्त सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के पिलखनी की रहने वाली सोनिया के रूप में हुई थी। इसके बाद बिहारीगढ़ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। जिसमें बिहारीगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को उस समय सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने इस संबंध में गंगदासपुर निवासी रामसिंह, अली वाला फतेहपुर निवासी भगवान सिंह और हलवाना फतेहपुर निवासी धर्मवीर ठेकेदार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रामसिंह से सोनिया के प्रेम प्रसंग थे। शादी का झांसा देकर सोनिया का अपहरण किया गया था। कार में बिठाकर ले जाने के बाद वह सोनिया को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां पर सोनिया ने राम सिंह से शादी करने की बात कही। इसी बात को लेकर राम सिंह का सोनिया से विवाद हो गया, जिस पर राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तितावी थाना क्षेत्र के गांव लडवां के जंगल में फेंककर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों हत्यारोंपियो के कब्जे से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू व घटना में इस्तेमाल की गई कार, मृतका सोनिया का मोबाइल फोन तथा कपड़ों की बरामदगी की गई है। पुलिस ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।



 


Tags:    

Similar News