आतंकियों के निशाने पर संघ-RSS के 6 दफ्तरों को उड़ाने की धमकी
आतंकवादियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपने निशाने पर लेते हुए संगठन के आधा दर्जन दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी है
लखनऊ। आतंकवादियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को अपने निशाने पर लेते हुए संगठन के आधा दर्जन दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। राजधानी लखनऊ के मडियांव थाने में तहरीर देकर पुलिस के पास मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साइबर टीम ने धमकी भरे मैसेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर एटीएस एवं अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है।
सुल्तानपुर के 1 डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर राजधानी लखनऊ के अलीगंज, उन्नाव, जनपद के नवाबगंज समेत कर्नाटक आदि चार अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 3 भाषाओं में लिखे गए मैसेज को कब्जे में लेकर साइबर टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। उधर एटीएस एवं अन्य खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय करते हुए करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
धमकी भरे मैसेज के मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि धमकी के इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। उधर मडियांव पुलिस के मुताबिक यह धमकी लखनऊ के अलीगंज में रहने वाले प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के व्हाट्सएप पर मिली है। प्रोफ़ेसर की ओर से थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराई गई है कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति की ओर से उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी गई है।
इस मामले में मडियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई है। नीलकंठ ने पुलिस को बताया है कि मैसेज में रविवार रात तक राजधानी लखनऊ उन्नाव और कर्नाटक में धमाका करने की धमकी दी गई थी। मैसेज में बताया गया है कि आर एस एस के दफ्तरों को निशाना बनाया जाएगा।