CM योगी एवं गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी- लेडी डॉन गिरफ्तार
गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है
गोरखपुर। ट्विटर हैंडल पर लेडी डॉन के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर हमला करते हुए गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से लेडी डॉन बने युवक को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर हमला कर गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक भीम आर्मी से जुड़ा हुआ है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
शुक्रवार को आगरा से बी वारंट पर गोरखपुर लाए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर हमला करते हुए गोरखनाथ मंदिर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले लेडी डॉन बने सोनू कुमार को अदालत के सामने पेश किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है और 1 महीने पहले ही आगरा पुलिस द्वारा उसे अपने यहां दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
फिरोजाबाद के रहने वाले सोनू कुमार ने 4 फरवरी को लेडी डॉन के नाम से बने ट्विटर हैंडल से गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। ट्विटर आईडी से लगातार तीन ट्वीट किए गए थे जिनमें से पहले ट्वीट में लिखा गया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर हमला करेगी। राशिद द्वारा गोरखनाथ मंदिर में बम लगा दिया गया है।
इसके बाद जब पुलिस हरकत में आई तो एक बार फिर से ट्वीट किया गया और लिखा कि गोरखनाथ मंदिर में सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस लेडी डॉन के नाम से बनी आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। इसी बीच पता चला कि धमकी देने वाला सोनू फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है। तलाश में साइबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम फिरोजाबाद पहुंची लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।
1 महीने पहले आगरा पुलिस ने अपने यहां दर्ज मुकदमे के सिलसिले में सोनू को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कैंट थाना शशिभूषण राय ने बताया है कि सोनू कुमार को बी वारंट पर आगरा से गोरखपुर लाया गया। जहां उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। अदालत द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है।