संबंध बनाने से इंकार पर दी मारने की धमकी-दहशत में छोडा स्कूल
इंस्टाग्राम पर अन्नु नाम का युवक उसका फलोवर बन गया और उसकी पोस्ट के ऊपर तरह तरह के कमेंट करने लगा
आगरा। अन्नु बनकर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए युवक द्वारा छात्रा से जब प्रेम संबंध बनाने की कोशिश की गई तो छात्रा के इंकार पर आरोपी की ओर से उसे जान से मारने की धमकी दी गई। युवक की धमकी से दहशत में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिवार जनों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
ताज नगरी के कमला नगर इलाके में रहने वाली दसवीं की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा है। इंस्टाग्राम पर अन्नु नाम का युवक उसका फलोवर बन गया और उसकी पोस्ट के ऊपर तरह तरह के कमेंट करने लगा। इसी बीच आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और स्कूल में कोचिंग आते जाते समय वह छात्रा को रास्ते में रोककर उसके साथ बातें करने की कोशिश करने लगा। इस बीच युवक ने कई बार छात्रा को प्रपोज भी किया, लेकिन छात्रा ने युवक के साथ दोस्ती बढ़ाने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी जब उसकी हरकतें बंद नहीं हुई तो छात्रा ने युवक का विरोध किया। जिस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शोहदें की धमकी से दहशत में आई छात्रा ने स्कूल के साथ-साथ कोचिंग जाना भी छोड़ दिया। कई दिन तक जब छात्रा स्कूल और ट्यूशन नहीं गई और वह सहमी सहमी सी दिखाई दी तो परिवारजनों ने उससे बातचीत कर उसकी परेशानी की वजह जानी। इसके बाद छात्रा ने रोते हुए सारा मामला परिवारजनों के आगे उगल दिया। छात्रा के पिता ने अपनी बेटी से युवक को मैसेज कराते हुए उसे मिलने के लिए बुलाया। मगर आरोपी को शायद परिवार के लोगों के इरादे की भनक लग गई थी, जिसके चलते वह मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।