लगा 35 घंटे का लाॅकडाउन- पालन कराने DM खुद सड़क पर
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शासन ने कालीन नगरी भदोही जनपद में 35 घंटे का लाॅकडाउन लगाया है।
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शासन ने कालीन नगरी भदोही जनपद में 35 घंटे का लाॅकडाउन लगाया है।
सोमवार की सुबह सात बजे यह लाॅकडाउन समाप्त होगा। शासन द्वारा लगाये गए इस 35 घंटे के लाॅकडाउन का जायजा लेने और कड़ाई से पालन कराने के मकसद से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी रविवार को खुद सड़क पर उतरी।
इस दौरान उन्होने जिला अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश माथुर को साथ लेकर भदोही रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी कार्यालयों का सेनेटाइजेशन कराया है।
लोगों से खुद अपील कर रही हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाये। साथ में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह भी मौजूद थे ।
वार्ता