यह स्टार प्रचारक करेंगे इस दल के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार

कांग्रेस की ओर से उतारे गए उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पार्टी द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है

Update: 2022-02-02 06:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस की ओर से उतारे गए उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पार्टी द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है, जिनमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अतिरिक्त पार्टी के आला नेताओं को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, राशिद अल्वी, जफर अली नकवी, कुलदीप बिश्नोई, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूल्लों देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, प्रणिति शिंदे, धीरज गुर्जर, और तौकिर आलम को शामिल किया गया है।

Tags:    

Similar News