UP पुलिस दारोगा परीक्षा में धांधली के आरोपों पर भर्ती बोर्ड का यह जवाब..
उक्त समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में धांधली होने के आरोपों को निराधार बताते हुए सभी खबरों को खारिज कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट पूरी तरह से भ्रामक हैं। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वह अफवाहों पर कतई भरोसा नहीं करें और आधिकारिक जानकारी के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट चेक करें।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर 2021 से लेकर 2 दिसंबर 2021 के बीच कराई गई थी। इस परीक्षा से संबंधित उत्तर कुंजी 10 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हुए अभ्यर्थियों से उनकी आपत्तियां मांगी गई है। उक्त समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और अंतिम उत्तर कुंजी के मुताबिक ही अभ्यर्थियों के अंकों का निर्धारण किया जाएगा। अभी तक की स्थिति में अभ्यर्थियों के अंकों का निर्धारण नहीं किया गया है और ना ही मेरिट लिस्ट बनाई गई है। अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार मिले अंकों के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन-पीएसडी के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का यह बयान उन आरोपों के जवाब में आया है जिनमें कहा जा रहा था कि 12 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच हुई एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है और योगी सरकार की ओर से परीक्षा को रद्द करते हुए मामले की जांच के आदेश देने चाहिए।