बच्चों की यह सर्जरी हो रही फ्री- विभाग दे रहा 6 लाख रूपये

काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पूर्णतया निःशुल्क है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-11-22 13:49 GMT
बच्चों की यह सर्जरी हो रही फ्री- विभाग दे रहा 6 लाख रूपये
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत श्रवण बाधित बच्चों की काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जाती है।

उक्त योजनान्तर्गत ऐसे श्रवण बाधित बच्चे जिनकी आयु 5 वर्ष से अधिक न हो, जिनके अभिभावकों वार्षिक आय बी0पी0एल0 श्रेणी की आय सीमा के दो गुनी होगी, वह पात्र होंगें तथा जिनके पास मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण-पत्र होना चाहिए। काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पर लगभग रू 6.00 लाख की धनराशि व्यय होती है, शासन द्वारा इम्पैनल्ड हास्पिटल सेे काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जाती है। काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पूर्णतया निःशुल्क है। काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी पर होने वाला व्यय रू 6.00 लाख की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा किया जाता है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सूफियान पुत्र मो0 जफर निवासी रूडकी रोड मुजफ्फरनगर का काक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी दिनांक 15..11.2024 को न्यूटेमा हास्पिटल, मेरठ में करायी गयी।

Tags:    

Similar News