यूपी बोर्ड के इस निर्देश से टल गया बच्चों की पढ़ाई छूटने का संकट

कक्षा 9 एवं 11 में अग्रिम पंजीकरण तथा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में आधार की अनिवार्यता समाप्त;

Update: 2022-08-20 11:35 GMT

प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से कक्षा 9 एवं 11 में अग्रिम पंजीकरण तथा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिए जाने से हजारों छात्र-छात्राओं के सामने आया पढ़ाई छूटने का संकट फिलहाल टल गया है।

शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 एवं 11 में अग्रिम पंजीकरण तथा कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में आधार की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने का ऐलान किया गया है। यूपी बोर्ड की ओर से लिए गए इस फैसले से हजारों छात्र-छात्राओं के सामने आकर खड़ा हुआ पढ़ाई छूटने का संकट फिलहाल टल गया है।

दरअसल अगस्त के पहले सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए आधार अनिवार्य होने से कक्षा नौ से 12वीं तक के हजारो बच्चों के समक्ष पढ़ाई छूटने का खतरा पैदा हो गया था। बोर्ड से संबद्ध 27735 स्कूलों में 2332 राजकीय, 4528 सहायता प्राप्त और 20875 वित्तविहीन है। अधिकतर वित्तविहीन स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जहां जागरूकता के अभाव में अभी भी बड़ी संख्या में बच्चों के पास आधार नहीं है।

पंजीकरण के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं को बगैर सूचित किए और आधार बनवाने का मौका नही दिए जाने से अभिभावकों के साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक परेशान थे। कानूनी तौर भी आधार संख्या के नाम पर बच्चों को पढ़ाई से वंचित करना कानूनी तौर पर उचित नहीं था।

उधर आधार अनिवार्य कर दिये जाने के कारण पंजीकरण कम होने और स्कूलों के दबाव में ही बोर्ड ने प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 2023 की 10वीं-12वीं परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 से बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी थी।

आधार के अभाव में बच्चों के पंजीकरण में आई भारी कमी के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अब आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है जिससे हजारों छात्र-छात्राएं अधबीच में पढाई छूटने के संकट से मुक्ति पा गये है।

Tags:    

Similar News