डीजे बजाने की नहीं मनाही, कावड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा
मर्तबा श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारियां सरकार की ओर से की गई
मेरठ। आज से आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए मेरठ पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान ने महानगर के औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मर्तबा श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारियां सरकार की ओर से की गई है।
बृहस्पतिवार को महानगर के औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं डीजीपी डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड यात्रा में आने वाले शिव भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग में शिव भक्तों के खाने, पीने, ठहरने और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। डीजे बजाने की भी शिव भक्तों को इस दौरान पूरी अनुमति होगी, लेकिन सभी की सुविधा का ध्यान रखते हुए इसे निर्धारित आवाज पर ही बजाना होगा। वैसे भी हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ऐसा करना जरूरी भी है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाने वाले लोगों से उनकी वार्ता हुई है, जिसके चलते उन्हें भी व्यवस्था में सहयोग देने और सभी की गरिमा का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
डीजीपी डीएस चौहान ने कहा है कि शिव भक्त कांवड़ियों को यात्रा के दौरान फूहड गीत बजाने से बचते हुए भक्ति गीत बजाने पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा।
इससे पहले दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबा औघड़नाथ की चौखट पर अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस मौके पर एडीजी राजीव सभरवाल के अलावा प्रवीण कुमार त्रिपाठी आई जी मेरठ रेंज , रोहित सिंह सजवान एसएसपी और दीपक मीणा डीएम के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।