डीएम से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का होगा ट्रांसफर-मची खलबली
तबादलों के तहत पिछले 3 सालों से एक ही स्थान पर जमे डीएम से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के तबादले किए जाएंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव आयोग ने कहा है कि वह 31 दिसंबर 2021 तक अधिकारियों के तबादले और उनकी तैनाती का काम आवश्यक रूप से खत्म कर ले। चुनाव आचार संहिता से सीधी तरह जुड़ने वाले अधिकारियों की उनके गृह जनपद में तैनाती नहीं की जाएगी। तबादलों के तहत पिछले 3 सालों से एक ही स्थान पर जमे डीएम से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के तबादले किए जाएंगे।
शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिकारियों के तबादले और उनकी तैनाती का काम आगामी 31 दिसंबर 2021 तक निपटाने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग की ओर से निर्देश दिये गये है कि चुनाव आचार संहिता के जुड़े अधिकारियों की नियुक्ति उनके गृह जनपदों में नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से यह चिटठी लिखे जाने के बाद माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में 5 राज्यों के भीतर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आयोग का कहना है कि जिस राज्य में चुनाव होने हैं, वहां के अफसरों की तैनाती को लेकर नियम निर्धारित किए गए हैं। ऐसे राज्यों के अधिकारी अपने गृह जनपद में तैनात नहीं रह सकते हैं और ना ही एक स्थान पर 4 साल से ज्यादा समय तक उनकी तैनाती की जा सकती है। आयोग का कहना है कि गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी एक ही जिले में पिछले 4 साल से तैनात है या 31 दिसंबर 2021 से पहले उसकी पोस्टिंग को 3 साल पूरे हो रहे हैं तो उसकी पोस्टिंग जारी नहीं रखी जाएगी। यह नियम डीईओ, आरओ, एआरओ, पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और इससे बड़ी पोस्ट के अधिकारियों पर लागू होंगे।