पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने पर एएमयू में मचा घमासान-लगे पोस्टर
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में कई स्थानों पर लगे हुए दिखाई दिए इन पोस्टरों में वाइस चांसलर की शोक संवेदना को शर्मनाक बताया गया है
अलीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के पश्चात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि देने को लेकर विरोध और सियासत का दौर शुरू हो गया है। वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक जताया था। इसके बाद अब छात्रों की ओर से यूनिवर्सिटी कैंपस में कई स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिनमें वाइस चांसलर की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक संवेदना जताए जाने को गलत बताते हुए इसका विरोध किया गया है।
बुधवार को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में कई स्थानों पर लगे हुए दिखाई दिए इन पोस्टरों में वाइस चांसलर की शोक संवेदना को शर्मनाक बताया गया है। हालांकि एएमयू प्रशासन की ओर से तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी कैंपस में कई स्थानों पर लगे इन पोस्टरों को हटवा दिया गया है। एएमयू प्रशासन ने इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया है। जबकि पोस्टरों में लिखा गया है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक संवेदना जताना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।
यह अत्यंत शर्मनाक ही नहीं बल्कि एएमयू की परंपराओं और संस्कृति के भी खिलाफ है। पोस्टरों में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने सिर्फ बाबरी मस्जिद गिराने के अपराधी थे। बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उन्होंने उल्लंघन किया था। वाइस चांसलर के शोक संवेदना से एएमयू आहत है। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित मस्जिद के आसपास कई स्थानों पर यह पोस्टर लगे हुए मिले थे। जिन्हें तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया है। प्रॉक्टर टीम को अलर्ट कर दिया गया है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रॉक्टर ने कहा है कि एएमयू के किसी भी छात्र ने इन पोस्टरों को लगाने की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह अराजक तत्वों का काम है जो विश्वविद्यालय के माहौल को खराब करना चाहते हैं। पोस्टर लगाने वाले जिम्मेदारों की तलाश की जा रही है।