हवाई पट्टी पर बीजेपी नेताओं के बीच आपस में चले लात घूसे- मचा हड़कंप

अगुवाई करने के लिए हवाई पट्टी पर पहुंचे भाजपा नेताओं के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर लात घूसे चल गये।

Update: 2022-06-22 07:31 GMT

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई करने के लिए हवाई पट्टी पर पहुंचे भाजपा नेताओं के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर लात घूसे चल गये।मौके पर मौजूद अन्य कई नेताओं ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों को अलग कर मामले को शांत कराया।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंगलवार के दिन रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मुरादाबाद होते हुए जाना था। मुख्यमंत्री राज्य सरकार के हवाई जहाज से पहले भदासना हवाई पट्टी पर उतरने वाले थे इसके बाद उन्हें यहां से रामपुर के लिए रवाना होना था। मुख्यमंत्री की अगवानी करने के लिए स्थानीय भाजपा नेता बड़ी संख्या में भदासना हवाई पट्टी पर पहुंच चुके थे।

इसी दौरान हवाई पट्टी पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के नेता रामवीर सिंह और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद रामवीर सिंह ने गुस्से में आकर गिरीश वर्मा के ऊपर हमला बोल दिया। भाजपा नेताओं के बीच आपस में मारपीट होने से हवाई पटटी पर अफरातफरी सी मच गई मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों भाजपा नेताओं को अलग कर दिया।

बाद में रामवीर सिंह के समर्थक हवाई पट्टी के गेट पर जमा हुए। इस मामले की जानकारी शहर विधायक बृजेश गुप्ता को हो गई, जिसके चलते उन्होंने गिरीश वर्मा को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और वहां से अपने साथ ले गये। उधर दूसरी तरफ रामवीर सिंह को पूर्व सांसद सर्वेश सिंह अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए, जिससे भाजपा नेताओं के बीच मारपीट का यह मामला बाद में और ज्यादा आगे तक नहीं जा सका।

Tags:    

Similar News