उत्तर प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं : शाही
शाही ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश में खाद उर्वरक की कोई कमी नहीं है तथा आगे भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश में खाद उर्वरक की कोई कमी नहीं है तथा आगे भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होने कहा कि किसान को अफवाहों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। ओवररेटिंग तथा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक न केवल 175 दुकानदारों के लाइसेंस निलम्बित व 79 के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं बल्कि 198 दुकानदारों को चेतावनी जारी करने के साथ ही 47 दुकानों को बिक्री के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। 8 दुकानों को सील करने के साथ ही मथुरा में एक व्यक्ति को ओवररेटिंग करने पर जेल भी भेजा गया है।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि महीने के अन्त तक छह लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। अभी प्रदेश में दो लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक आ चुका है, करीब डेढ लाख मीट्रिक टन ट्रांसिट में हैं और शेष की आपूर्ति भी समय पर हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस समय चार लाख 48 हजार मीट्रिक टन फास्फेटिक खाद उपलब्ध है। विभिन्न जिलों में 2 लाख 86 हजार मीट्रिक टन डीएपी तथा 1 लाख 62 हजार मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। आगरा मंडल में 24440 मीट्रिक टन फास्फेटिक खाद उपलब्ध है।
उन्होने कहा कि भाजपा ने किसान की आमदनी दुगुनी करने के लिए पिछ़ड़े चार साल में कई योजनाए न केवल लागू कीं बल्कि उनका लाभ किसानों तक पहुंचना सुनिश्चत किया। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों की बेहतरी के लिए जो रोड मैप तैयार किया गया उस पर सरकार मजबूती से आगे बढ़ी है।
वार्ता