ऑटो की बनाई बस हो लिए इतने सवार, अब ड्राइवर को अवार्ड की मांग

अजीबोगरीब कारनामा अंजाम देते हुए अपनी ऑटो में इतनी सवारियां बैठा ली कि जिनकी गिनती करने पर पुलिस के भी पसीने छूट गए।

Update: 2022-07-12 09:26 GMT

फतेहपुर। ऑटो चालक ने एक अजीबोगरीब कारनामा अंजाम देते हुए अपनी ऑटो में इतनी सवारियां बैठा ली कि जिनकी गिनती करने पर पुलिस के भी पसीने छूट गए। एक-एक करके ऑटो के भीतर से बाहर निकाले गए लोगों की जब गिनती की गई तो वह 2 दर्जन से भी अधिक निकली। अब ऑटो चालक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई छोटा-मोटा अवार्ड दिए जाने की मांग की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का होना बताया जा रहा है। रविवार को हुए एक वाकिये के वीडियो के तहत बीते दिन रविवार को जब ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर पुलिस चौराहे पर पूरी तरह मुस्तैद थी। इसी दौरान सड़क पर दौड़ता हुआ आ रहा एक ऑटो रिक्शा तेजी के साथ चौराहे से निकला। ऑटो को भागता देख पुलिस कर्मियों ने दौड़कर घेराव करते हुए उसे रोक लिया।

चौराहे पर मुस्तैदी के साथ डयूटी कर रहे कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने ऑटो को जब बस बनी हुई देखा तो वह बुरी तरह से भौचक्का रह गए। इंस्पेक्टर ने ऑटो में सवार बच्चों एवं बड़ों को एक-एक करके बाहर निकाला और उनकी गिनती की गिनती किए जाने पर ऑटो के भीतर 27 लोग सवार निकले जो बकरीद की नमाज अदा करके अपने गांव मैहर रहा लौट रहे थे।

फिलहाल पुलिस द्वारा बस बनते हुए सड़क पर दौड़ने वाले ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है। उधर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे वीडियों को शेयर करते हुए यूजर अपने कमेंट में ऑटों चालक को पीएम एवं सीएम से अवार्ड दिये जाने की मांग कर रहे है।

Tags:    

Similar News