फिर मिले गोवंश के अवशेष तो लोगों ने काटा हंगामा- बैठे धरने पर
गौकशी करने की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सरधना थाना क्षेत्र के गांव जानी कलां के जंगल में की गई
मेरठ। देहात क्षेत्र में गौकशी करने की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सरधना थाना क्षेत्र के गांव जानी कलां के जंगल में की गई गौकशी के बाद वहां पर फेंके गए गोवंश के अवशेष पड़े मिलने पर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हंगामा कर रहे लोगों की तीखी नोकझोंक हुई। हंगामा बढ़ते हुए देखकर सीओ ने गौ तस्करों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर गौवंश के अवशेष दबवा दिए हैं।
रविवार को सरधना थाना क्षेत्र के गांव जानी कलां के जंगल में की गई गौकशी के बाद वहां पर तस्करों द्वारा छोड़े गए गौवंश के अवशेष मिलने पर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। जंगल में तकरीबन दर्जन भर गौवंश काटकर उनके अवशेष वहीं पर गौ तस्करों ने फेंक रखे थे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस की कार्यशैली को लेकर हंगामा करने लगे। बवाल काट रहे लोगों ने गोकशी की घटनाओं के लिए इलाके के दरोगा को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे सस्पेंड करने की मांग उठाई।
सूचना मिलते ही सीओ सरधना आरपी शाही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ता हुआ देखकर सीओ ने बताया कि पुलिस को तस्करों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने जेसीबी को मौके पर बुलाया और गड्ढा खुदवाने के बाद गोवंश के अवशेष उसमेें दबा दिए।