फिर लगाया थूक और बना दी सगाई में रोटियां-पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी समारोह के अलावा अन्य अवसरों पर थूक लगाते हुए रोटी बनाने के मामले थमने के बजाय लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

Update: 2021-12-05 07:32 GMT

मेरठ। शादी समारोह के अलावा अन्य अवसरों पर थूक लगाते हुए रोटी बनाने के मामले थमने के बजाय लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सगाई समारोह में तंदूर के भीतर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला उजागर होने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अब आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

महानगर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी निवासी सियानंद के बेटे का सरधना रोड पर स्थित कोल्ड स्टोर के पास सगाई समारोह आयोजित किया गया था। सियानंद की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बेटे के सगाई समारोह में आए मेहमान जिस समय खाना खा रहे थे, उस दौरान तंदूर की रोटी बना रहा नंगला ताशी के पास लक्ष्मी नगर कैथवाड़ी का रहने वाला नौशाद रोटी पर थूकने के बाद उसे तंदूर में लगा रहा था। सगाई समारोह में आए एक रिश्तेदार ने इस पूरे मामले का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

शादी समारोह के बाद रिश्तेदार की ओर से सगाई समारोह के दौरान बनाया गया वीडियो सियानंद को दिखाया गया। जिसे देखते ही उसके होश उड़ गए। शनिवार की देर रात पीड़ित आनंद अपने रिश्तेदारों के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को वीडियो दिखाते हुए तमाम मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद भाग दौड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना की ओर से बताया गया है कि रोटी पर थूकने वाले नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।



Tags:    

Similar News