फिर बजी पंचायत चुनाव की डुगडुगी-12 तक नामांकन, 20 को मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया के लिए विधिवत कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।

Update: 2021-12-09 07:11 GMT

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर अमल करते हुए पर जिला प्रशासन की ओर से जनपद की 43 ग्राम पंचायतों में 1 ग्राम प्रधान बहेडी तथा 310 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया के लिए विधिवत कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि संयुक्त प्रांत पंचायत राज अधिनियम 1947 यथा संशोधित की धारा 12 खग के अंतर्गत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खंडों की ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पड़े पदों के ऊपर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन प्रक्रिया उन्हीं रिक्त पदों पर लागू होगी, जिनके ऊपर अदालत का कोई स्टे आदेश नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद एवं गांव बहेडी में प्रधान पर के लिए आगामी 12 दिसंबर तक प्रातः 10.00 बजे से लेकर शाम के 4.00 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया है कि 13 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी।

14 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे से लेकर अपराहन 3.00 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 14 दिसंबर को नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया है कि आगामी 20 दिसंबर को रिक्त पड़े पदों पर सवेरे 8.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद 21 दिसंबर को सवेरे 8.00 बजे से मतों की गिनती आरंभ हो जाएगी।

Tags:    

Similar News