मस्जिद में चोरी कर मामले को सांप्रदायिक रूप देने को किया ऐसा काम
चारों तरफ से बंद दरवाजों के बावजूद भीतर घुसे बदमाश दानपात्र के अंदर रखी नगदी को चोरी करके फरार हो गए
बिजनौर। चारों तरफ से बंद दरवाजों के बावजूद भीतर घुसे बदमाश दानपात्र के अंदर रखी नगदी को चोरी करके फरार हो गए। मामले को सांप्रदायिक रूप देने के लिए बदमाश मौके से फरार होने से पहले वहां पर एक त्रिशूल भी रख गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि शरारती तत्वों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।
नगीना कोतवाली क्षेत्र के गांव पखनपुर उर्फ निजामपुर देवसी में स्थित तराई वाली मस्जिद में बदमाश मंगलवार की रात किसी समय घुसकर वहां पर रखी दान पात्र की पेटी के ताले तोड़कर उसके भीतर मौजूद तकरीबन 30 हजार रुपए की नगदी को समेटकर फरार हो गए। शरारती तत्वों ने मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए घटनास्थल पर एक त्रिशूल भी रख दिया। बुधवार की सवेरे मस्जिद में हुई चोरी और वहां पर त्रिशूल रखा होने की जानकारी पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सुमित कुमार शुक्ला एवं थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव पखनपुर स्थित मस्जिद में पहुंचे और मामले की बारीकी से जानकारी लेते हुए जांच पड़ताल की। गांव निवासी इरफान की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया है कि मस्जिद के दरवाजे चारों तरफ से बंद थे, ऐसे हालातों में मस्जिद के भीतर रखे दानपात्र से किस प्रकार चोरी हुई है और घटनास्थल पर त्रिशूल किस प्रकार से पहुंचा है? इन बिंदुओं की खास तौर पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्व को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।