पति के सामने ही शादीशुदा प्रेमिका को छीन ले गया युवक-बाइक पर हुआ फुर्र

तकरीबन आधे घंटे तक चले पति पत्नी और वो के ड्रामे के बीच प्रेमिका भी बाइक पर बैठकर आसानी के साथ अपने प्रेमी संग चली गई।;

Update: 2021-07-30 13:43 GMT

बदायूं। प्रेमी ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की मौजूदगी के बीच सबके सामने पति से अपनी प्रेमिका को छीनकर फरार हो गया। तकरीबन आधे घंटे तक चले पति पत्नी और वो के ड्रामे के बीच प्रेमिका भी बाइक पर बैठकर आसानी के साथ अपने प्रेमी संग चली गई।

शुक्रवार को बदायूं जनपद के फैजगंज थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर कब्रिस्तान के पास तकरीबन 15-20 लोग अचानक से आ धमके। उनमें से बाइक से उतरा एक युवक शादीशुदा महिला को उसके पति से छीनने लगा। इस नजारे को देखकर मौके पर जमा हुए लोगों को पहले तो किसी की कुछ भी समझ में नहीं आया। कुछ देर बाद लोगों को हकीकत की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का निकला तो सब तमाशा देखते रहे। पुलिस भी इस दौरान मूकदर्शक बन गई। संभल जिले के धनारी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक एक युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दूसरे व्यक्ति के साथ युवती की शादी हो गई। लेकिन इसके बाद भी युवती और युवक का आपस में मिलना जुलना जारी रहा। इस बात की जानकारी जब युवती के ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। युवती ने सारी कहानी अपने प्रेमी को बताई। शुक्रवार को प्रेमी अपने 15 से 20 साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर शादीशुदा प्रेमिका को लेने के लिए पहुंच गया। प्रेमी को देखते ही प्रेमिका उसके पास जाने लगी तो उसके पति ने महिला का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका का उसके पति से जबरिया हाथ छुड़ाया और दबंगई के बलबूते प्रेमिका को अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सभी लोग वहां से फरार हो गए। तकरीबन आधा घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Tags:    

Similar News