ट्रेस, टैस्ट और ट्रीट का कमाल-यूपी में हजार से कम दैनिक मामले
प्रदेश में लगातार कम हो रही कोरोना की रफ्तार से लोगों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिलती जा रही है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा लहर में पहली बार एक दिन में एक हजार कम मामले सामने आये है। प्रदेश में लगातार कम हो रही कोरोना की रफ्तार से लोगों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिलती जा रही है। जिसके चलते प्रदेशवासी सामान्य दिनचर्या की तरफ आगे बढ रहे है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को बताया कि कोरोना से जंग में योगी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर है कि पहली बार 1000 से भी काफी कम नए दैनिक मामले सामने आये है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 700 नये मामले सामने आये जबकि 2860 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15600 रह गयी है।
उन्होने कहा कि इस अवधि में 3.10 लाख कोरोना टेस्ट किये गये है। यूपी में कोरोना की पाजीटिविटी दर अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है। यूपी पांच करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला अकेला राज्य है जबकि राज्य में अब तक दो करोड़ दो लाख टीकाकरण हो चुका है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले बचे हैं जबकि 72 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए जबकि दो जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। इस दौरान 45 जिलों में नये मामलों की संख्या नौ अथवा उससे कम रही।