छत पर कपड़े सुखाने गई महिला की बंदरों की वजह से ऐसे हो गई मौत

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2022-10-22 09:13 GMT
छत पर कपड़े सुखाने गई महिला की बंदरों की वजह से ऐसे हो गई मौत
  • whatsapp icon

उन्नाव। मकान की छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई महिला को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया। जैसे ही बंदरों से बचने के लिए महिला छत पर दौड़ी तो पैर फिसलते ही वह धड़ाम से नीचे आ गिरी। जमीन पर गिरते ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए और परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

शनिवार को उन्नाव के बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव धानीखेड़ा निवासी गोवर्धन यादव की पत्नी सरला अपने मकान की छत पर गीले कपड़े फैलाने के लिए गई थी। इसी दौरान बंदरों का झुंड मकान की छत पर पहुंच गया। एक साथ दर्जनों बंदर देखकर महिला बुरी तरह से डर गई और वह उन्हें भगाने का प्रयास करने लगी। लेकिन भागने के बजाय बंदरों ने उल्टे महिला के ऊपर झपट्टा मार दिया। बंदरों के हमले से बचने के लिए बिना रेलिंग वाली छत पर जैसे ही महिला ने दौड़ लगाई तो दरवाजे के पास पहुंचते ही उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नीचे फर्श पर आ गिरी। महिला की चीख-पुकार को सुनकर परिवार के लोगों के अलावा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फर्श पर गिरी महिला को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Tags:    

Similar News