घूंस मांग रही थी महिला थाना अध्यक्ष-एसपी ने की सस्पेंड

निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Update: 2021-08-30 11:33 GMT

प्रतापगढ़। न्याय के बदले 10000 रूपये की घूंस मांग रही महिला थाने की दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है।

दरअसल जनपद के महिला थाने में तैनात थाना अध्यक्ष कल्पना गौतम ने एक पीड़िता से न्याय के बदले 10000 रूपये में सौदा किया था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने महिला थानाध्यक्ष से आंख बचाकर घूंस मांगने इस मामले का वीडियों बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों वायरल होते ही विभाग में हडकंप मच गया। मामले को लेकर हो-हल्ला मचने पर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल तक यह मामला पहुंच गया। विभाग की छिछालेदारी होते देखकर उन्होंने इस मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी। गठित की गई पुलिस टीम ने जब घूंस मांगने के मामले की गहराई तक जाते हुए जांच पड़ताल की तो उसमें महिला थाने की अध्यक्ष कल्पना गौतम द्वारा पीडिता से 10000 रूपये की घूंस मांगने की बात की पुष्टि हो गई। टीम की ओर से पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद उन्होंने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है प्रतापगढ़ के पूर्व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घूंस मांगने पर कई दरोगाओं के अलावा कई पुलिसकर्मियों को मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया था। उस समय पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। लेकिन जिस तरह से महिला थाना अध्यक्ष की ओर से अब घूंस मांगने का मामला सामने आया है उससे पता चल रहा है कि पुलिस उनके जाने के बाद पुराने ढर्रे पर लौट आई है।





Tags:    

Similar News