हुआ इंतजार खत्म, अब इस दिन आएगा UP बोर्ड का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणामों को लेकर छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है

Update: 2022-06-11 09:15 GMT

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणामों को लेकर छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बोर्ड की ओर से दावा किया गया है कि परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है। अगले सप्ताह में किसी भी दिन बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए जाने की पूरी संभावना है।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणामों को लेकर विभाग की ओर से अब दावा किया गया है कि परीक्षा परिणाम को तैयार कर लिया गया है, अगले सप्ताह के भीतर किसी भी दिन माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वैसे तो हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किए जाने की पूरी संभावना है, लेकिन यह भी संभव है कि पहले हाई स्कूल और उसके एक-दो दिन के बाद इंटरमीडिएट का परीक्षा फल जारी किया जाए। प्रदेशभर के तकरीबन 4700000 छात्र छात्राओं को अपने परीक्षा परिणामों का बेसब्री के साथ इंतजार है जिसके चलते वह परीक्षा फल घोषित होने की तिथि पर लगातार अपनी नजर रखे हुए हैं।

   उधर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की ओर से दावा किया गया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम बीते सालों की तुलना में काफी बेहतर रहेगा। शिक्षा मंत्री का कहना है कि रिजल्ट तैयार करने में इस बार बहुत ध्यान रखा गया है जिसके चलते फिर त्रुटियां होने की संभावना काफी कम है। उन्होंने कहा है कि पिछले 5 वर्षों में प्रदेश के शिक्षा स्तर में काफी बदलाव हुआ है।

Tags:    

Similar News