स्पीड से आ रहे ट्रक ने ले ली मैनेजर की जान- परिवार में मचा कोहराम
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर मैनेजर की जान ले ली;
गोरखपुर। जनपद के थाना गीडा इलाके में सुबह सवेरे ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर मैनेजर की जान ले ली। पुलिस ने मौत की परिवार को सूचना देकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गीडा इलाके में ड्यूटी समाप्त होने पर बाइक से वापस घर लौट रहे मैनेजर को तेज रफ्तार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मैनेजर को सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मैनेजर भूपेन्द्र सिंह सहजनवां के खरौला का रहने वाला है, जिसके एक पुत्री और एक पुत्र है। भूपेन्द्र सिंह गुलरिहा स्थित एक रिसार्ट में मैनेजर के रूप में कार्य करता था। भूपेन्द्र की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे को लेकर थाना गीडा प्रभारी का कहना है कि हादसे में मैनेज की जान चली गई। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।