दौड़ी तबादला एक्सप्रेस-कई इंस्पेक्टर, पुलिसकर्मी इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक द्वारा बडे पैमाने पर की गई फेरबदल की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में इधर से उधर जाने की सरगर्मी बनी रही।

Update: 2021-07-28 08:45 GMT

बागपत। पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ाते हुए कई इंस्पेक्टरों व पुलिसकर्मियों को उसमें बैठाकर इधर से उधर किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बडे पैमाने पर की गई फेरबदल की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में इधर से उधर जाने की सरगर्मी बनी रही।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जारी की गई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तबादला सूची में बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा को बागपत कोतवाली प्रभारी बनाया है, जबकि खेकड़ा कोतवाली प्रभारी शिव प्रकाश को बड़ौत की कमान सौपी है।

बागपत कोतवाली प्रभारी नावेंद्र सिरोही को खेकड़ा, सिंघावली अहीर थानाध्यक्ष रविरतन सिंह को दोघट, एकीकृत कोविड सेल प्रभारी देवेश कुमार सिंह को सिंघावली अहीर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि छपरौली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा व दोघट थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अलावा स्वाट टीम के विनोद कुमार को छपरौली भेजा गया है। बिनोली थानाध्यक्ष सहित 13 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के बाद बागपत कोतवाली में एसएसआई संजय कुमार को बिनोली भेजा गया है।

अन्य पुलिसकर्मियों के तबादलों में उपनिरीक्षक रविन्द्र सैनी को पुलिस लाइन से थाना चांदीनगर, धर्म सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना सिंघवाली अहीर, मानवेंद्र सिंह को सिंघावली अहीर से बागपत कोतवाली, वीरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना छपरौली, अमन सिंह को थाना छपरौली से दोघट, राजकुमार को पुलिस लाइन से थाना बड़ौत, उमेश कुमार को पुलिस लाइन से बागपत कोतवाली, अनूप कुमार को बागपत कोतवाली से हिंडन नदी चौकी प्रभारी, धनवीर को स्वाट टीम से प्रभारी चौकी बिनोली, सतेंद्र सिंह को बागपत कोतवाली से एसएसआई बागपत भेजा है। मुख्य आरक्षी नरेशचंद्र, संजय कुमार, देवीदास, राजन गिरी, विनोद व आरक्षी यशविन्दर, विपिन, शोकेन्द्र, मनीष, वरुण सिंह को बिनोली थाने भेजा गया है।

Tags:    

Similar News