मेंटेनेंस का काम कर रहे कर्मचारी को रेलगाड़ी ने उड़ाया-हुई मौत
रेलवे लाइन पर मेंटेनेंस का काम कर रहे कर्मचारी को तेजी के साथ धड़ाधड़ाती आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी
पीलीभीत। रेलवे लाइन पर मेंटेनेंस का काम कर रहे कर्मचारी को तेजी के साथ धड़ाधड़ाती आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारी को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद तमाम विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में लग गए।
शनिवार को मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद का रहने वाला हरभजन सिंह राणा 203 डिग्री कॉलेज रेलवे क्रॉसिंग पर मेंटेनेंस का काम कर रहा था। पीलीभीत के रेलवे विभाग में एमसीएम सिग्नल की पोस्ट पर तैनात भजन सिंह जिस समय मेंटेनेंस का काम कर रहा था उसी दौरान टनकपुर से चलकर शक्तिनगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के दौरान भजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद कर्मचारी व अन्य लोग घायल हुए भजन सिंह को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान भजन सिंह ने दम तोड़ दिया। विभागीय कर्मचारियों द्वारा जब भजन सिंह के परिवार वालों को जानकारी दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे कर्मी की मौत की जानकारी पर विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।