महंगा पड़ा बिजली अफसर से पंगा-कनेक्शन कटते ही टोल प्लाजा की बत्ती गुल

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के टोल प्लाजा पर काम कर रहे टोल कर्मियों को ऊर्जा निगम के अफसर के साथ पंगा लेना उस समय भारी पड़ गया,

Update: 2022-09-13 10:32 GMT

हापुड़। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के टोल प्लाजा पर काम कर रहे टोल कर्मियों को ऊर्जा निगम के अफसर के साथ पंगा लेना उस समय भारी पड़ गया,मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के टोल प्लाजा पर काम कर रहे टोल कर्मियों को ऊर्जा निगम के अफसर के साथ पंगा लेना उस समय भारी पड़ गया,जब अपनी पावर दिखाते हुए अधिशासी अभियंता ने टोल प्लाजा का कनेक्शन कटवा दिया। बत्ती गुल हो जाने के बाद राजधानी लखनऊ तक हाथ-पैर मारे गये। तब कहीं जाकर गुल हुई बत्ती सुचारू हो सकी।

दरअसल पश्चिमांचल कारपोरेशन निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा बुलंदशहर में पूरे जोन के बिजली अफसरों की बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अधिशासी अभियंता पिलखुवा भूपेंद्र सिंह भी अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही अधिशासी अभियंता की कार मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित कुराना टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां पर टोल मांगने को लेकर उनके चालक की टोल कर्मियों के साथ बहस हो गई। चालक ने कार में बैठे अधिशासी अभियंता के संबंध में जानकारी टोल कर्मियों को दी और उनके सरकारी काम जाने का हवाला दिया तो टोल कर्मी बगैर पैसे दिए वहां से उनकी कार नहीं निकलने देने पर अड गये। इसे लेकर काफी समय तक वहां पर गहमागहमी होती रही। जिसके बाद कार से फास्ट टैग निकालकर शीशे पर चिपकाया गया।

तकरीबन 15 मिनट बाद फास्ट टैग के माध्यम से टोल देकर अधिशासी अभियंता वहां से निकल गये। थोड़ी देर बाद ही कई बिजलीकर्मी टोल प्लाजा पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर से जुडा टोल प्लाजा का कनेक्शन काट दिया। तार कटते ही टोल प्लाजा पर अंधकार पसर गया। पूरे मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई। जिस पर मेरठ एमडी की ओर से अधीक्षण अभियंता को टोल प्लाजा का कनेक्शन जोड़ने के आदेश दिये गये। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट मांगी है अधीक्षण अभियंता एके सिंह का कहना है कि प्रबंध निदेशक के आदेश इस मामले की जांच की जा रही है। आज शाम तक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेज दी जाएगी।

Tags:    

Similar News