चोरी पकड़ने गई टीम को बिजली चोरों ने दौड़ाया-की लाठी डंडों से मारपीट
बिजली की चोरी पकड़ने के लिए दबिश देने गई टीम को दौडाते हुए बिजली चोरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की
अलीगढ़। बिजली की चोरी पकड़ने के लिए दबिश देने गई टीम को दौडाते हुए बिजली चोरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। लाठी-डंडों से मारपीट करने के साथ विद्युत विभाग की टीम को बिजली चोरों ने दूर तक दौड़ाया और दोबारा मोहल्ले में आने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पिटाई का शिकार हुए बिजली कर्मियों की शिकायत पर अधिकारियों की ओर से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सोमवार को विद्युत विभाग के जेई सुधीर कुमार ने बताया है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर महानगर के मदारगेट तथा सराय सुल्तानी समेत आसपास के अन्य क्षेत्रों में बिजली चोरी की जांच के लिए निकले थे। जैसे ही बिजली टीम ने कामिल पुत्र नूरी के घर पर छापामार कार्रवाई की तो वहां पर बिजली के तारों पर सीधे कटिया डालकर बिजली की चोरी होती मिली। आरोपी के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद छापामार टीम में शामिल अधिकारी और बिजलीकर्मी जब गुलाम कुरैशी के मकान पर पहुंचे तो यहां भी बिजली चोरी की सूचना मिली थी।
गुलाम कुरैशी के मकान पर बिजली चोरी का मामला पकड़ते मुस्तफा, नासिर और अन्य पांच-छह अज्ञात लोगों ने छापामार कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया और टीम के साथ गाली गलौज आरंभ कर दी। इसके बाद भीड़ ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। अधिकारियों ने जब पुलिस को सूचना दी दो आरोपी वहां से भाग निकले और दोबारा गांव में आने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नामजद समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।