छात्र छात्रा के ठेेके से शराब खरीदने पर खड़ा हुआ बखेड़ा-देखना पडा थाने का मुंह
छात्रा के साथ शराब के ठेके पर पहुंचे छात्र ने सेल्समैन से अंग्रेजी शराब के दो क्वार्टर खरीदें और छात्रा के बैग में रख दिए
मेरठ। कॉलेज ड्रेस में बाइक पर सवार होकर छात्रा के साथ शराब के ठेके पर पहुंचे छात्र ने सेल्समैन से अंग्रेजी शराब के दो क्वार्टर खरीदें और छात्रा के बैग में रख दिए। इस दौरान मामला संदिग्ध दिखाई देने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बखेड़ा खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शराब खरीदने वाले छात्र छात्रा को लेकर थाने आई और परिवार के लोगों को बुलाकर माफीनामा लेने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र का निवासी विशेष संप्रदाय का युवक जनपद के एक कॉलेज से एमएससी कर रहा है। वही दूसरे समुदाय की युवती बीएससी की छात्रा है। बाइक से दोनों कॉलेज ड्रेस में दौराला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंच गए। जहां छात्र ने ठेके के सेल्समैन से अंग्रेजी शराब के 2 क्वार्टर खरीदें और उन्हें छात्रा के बैग में रख दिया। ठेके के समीप खड़े गांव मटौर निवासी युवक को जब शक हुआ तो उसने छात्र से उसका नाम पूछ लिया। ठेके से शराब खरीदकर छात्रा के बैग में रखने वाले युवक ने अपना नाम अमित बताया। मामला संदिग्ध होने पर अमित ने हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दे दी, जिसके चलते जानकारी प्राप्त होते ही पुरुषोत्तम उपाध्याय, नरवीर सिंह, सचिन उपाध्याय और हरपाल चौहान आदि शराब के ठेके पर पहुंच गए और छात्र से कडाई के साथ पूछताछ की। उसने अपना नाम मुस्लिम बताया। छात्रा ने भी शुरुआत में अपने नाम को लेकर मौके पर जमा लोगों को काफी देर तक गुमराह किया। जब लोगों ने उसे पुलिस का डर दिखाया तो उसने अपना सही नाम बता दिया। पुलिस दोनों को लेकर थाने गई और छात्रा के परिवारजनों को थाने में बुलवाकर भारी नसीहत दी। पिता का कहना था कि उनकी बेटी तो कोचिंग गई थी, वह दौराला पता नहीं कैसे पहुंच गई। पुलिस ने छात्र छात्रा से माफी लेने के बाद उनके परिवारजनों को सौंप दिया।