कानपुर में हुई हिंसा के फाइनेंसर का बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे
हिंसा आरोपी और महानगर के बड़े बिल्डरों में शामिल हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस ने भाग दौड़कर गिरफ्तार कर लिया है
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के बयान को लेकर महानगर के नई सड़क पर हुई हिंसा के आरोपी और महानगर के बड़े बिल्डरों में शामिल हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पुलिस द्वारा भाग दौड़कर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके पिता को गिरफ्तार करने के प्रयासों में लगी हुई है।
पुलिस की एसआईटी टीम ने रविवार की देर रात कानपुर के बड़े बिल्डरों में शामिल एवं नई सड़क पर हुई हिंसा के आरोपी हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध बिल्डिंग बनाने से लेकर नई सडक पर पिछले दिनों हुई हिंसा को भड़काने में एसआईटी जांच में हाजी वसी और उसके बेटे अब्दुल रहमान को बराबर का दोषी पाया गया है। हाजी वसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रहमान पर लगातार शिकंजा कस रही थी।
पुलिस की एसआईटी ने रविवार की देर रात जब उसे गिरफ्तार किया तो सामने आया कि रहमान के जरिए ही बिल्डर हाजी वसी ने नई सड़क पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में शामिल हयात जफर समेत अन्य आरोपियों को फंडिंग की थी।
पुलिस के हत्थे चढा अब्दुल रहमान ही बिल्डर हाजी वसी के सारे बैंक अकाउंट, प्रॉपर्टी और निर्माण का कारोबार देखता है।