किया रिश्ता कलंकित-बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार

दुष्कर्म पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार दुष्कर्मी बाप को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2021-09-27 13:35 GMT

मेरठ। सामाजिक रिश्ते निरंतर कलंकित हो रहे हैं। कलयुगी बाप ने 10 वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार करके रख दिया। दुष्कर्म पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार दुष्कर्मी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला अपनी बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची। फूल बाग कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को जिस समय वह काम धंधे के सिलसिले में घर से बाहर गई हुई थी, उस दौरान उसके पति ने 10 वर्षीय बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। रविवार को हुई इस घटना के बाद बालिका जब गुमसुम सी रही तो मां ने जोर देकर उससे उसके गुमसुम रहने का कारण जाना। बालिका ने फूट-फूटकर रोते हुए अपने पिता की काली करतूत अपनी मां को एक ही सांस में कह सुनाई। पति की करतूत को सुनकर मां के पैरों तले की जमीन खिसक गई। सोमवार को महिला अपनी बेटी को साथ लेकर नौचंदी थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देते हुए दुष्कर्मी पति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर दुष्कर्मी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में दबिश दी। लेकिन वह अपने घर से फरार हुआ मिला। बाद में पुलिस ने भागदौड़ करते हुए किसी की निशानदेही पर आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पीड़ित बच्ची आरोपी की सौतेली बेटी है और वह उस पर पहले से ही बुरी नजर रखता था। रविवार को जैसे ही पत्नी के घर से बाहर जाने पर उसे मौका मिला वैसे की उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में दुष्कर्मी पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।



Tags:    

Similar News